Attitude Friendship Shayari in Hindi | Friend Attitude Shayari

हमारी इस पोस्ट में आप सबसे अच्छी attitude friendship shayari पढ़ने वाले है, अक्सर हम देखते है, समय चाहे जैसा भी हो मगर जो हमारे सच्चे दोस्त है वो हर तरह से हमारे साथ खड़े होते है, और Attitude Friendship शायरी का उद्देश्य यही है की आप अपने प्यारे दोस्तो पर गर्व कर सकें.

हमने यहां 40 से अधिक friend attitude shayari साझा की हैं जिन्हे आप Social media और अन्य जगहों पर शेयर कर सकते है साथ ही अपने प्यारे दोस्तो को भेजकर यह साबित कर सकते है की आप उनके लिए कितने खास है, तो चलिए इन्हे पढ़ते है..!!!

Attitude Friendship Shayari Collection in Hindi

ना पेशी होगी ना गवाह होगा,
जोभी हमसे उलझेगा सीधा तबाह होगा..!!!

किसकी मजाल जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में घेर लेते है गीदड़ शेर को…!!!

मोहब्बत भी छोड़ देंगे,
जो बात मेरे भाई पे आ गई तो…!!!

जब भी मैं मुसीबत में पड़ जाता हु,
पीछे से आवाज आती है, रुक जा भाई मैं आता हूं…!!!

छोड़ दी मैने सफाई देनी,
गलत हूं बात खत्म…!!!

अगर अंत में मुलाकात मौत से ही है तो,
यकीन मानो तबाही भी यादगार होगी..!!!

लाइफ में भाईचारा भी बना लेना,
हर जगह पापा की पारी काम नहीं आती..!!!

बीच में से फाड़ देंगे बेटे,
कभी चार बालको में बैठ कर चौड़ा हो रहा हो…!!!

जो मन करेगा वही करेंगे,
समय से पहले मौत नही आने वाली..!!!

कई बार बदला तुरंत नहीं लिया जाता,
वो जितना पुराना होगा उतना खतरनाक होगा..!!!

शुरुवात हो चुकी है लाला,
अब हमारा नाम फिरसे शोर मचाएगा..!!!

दबा देंगे वो आवाज,
जो हमारी रानी के सामने ऊंची होगी..!!!

तेरी बर्बादी बनकर फिर तेरे शहर आएंगे,
खरोच और घाव में क्या फर्क होता है, ये तुझे हम बताएंगे..!!!

ये story story मत खेल बेटा,
जिस दिन हाथ लग गया पूरी Film बना दूंगा..!!!

बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने,
वरना मुझ जैसे शख्स में इतनी खामोशी कहा थी..!!!

Friend Attitude Shayari Status in Hindi

अपना attitude अपने पास रक्खो,
यहां खुदका कंट्रोल नही होता..!!!

हमारी शराफत का फायदा मत उठाना,
हम बस दिखते शरीफ है…!!!

थोड़ी जलन बचाकर रखना लाला,
हमारी असली उड़ान अभी बाकी है..!!!

नाम और पहचान भले ही छोटी है,
पर अपने दम पर होनी चाहिए..!!!

हम बंदे शरीफ है कमजोर नही,
इलाज ऐसा करूंगा, की खुद को भूल जाओगे..!!!

ताकत का परिचय तब देंगे,
जब बात तुमपर आयेगी दोस्त..!!!

ना ना, अकड़ नी darling,
इस अकड़ के चक्कर में कई से बोलचाल बंद है..!!!

पहुंच का अंदाजा मत लगा दोस्त,
तेरे चाहने वालो से ही उठवा लेंगे..!!!

नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए..!!!

देख भाई शरीफ मेरा खानदान था,
मगर उस खानदान में मैं शरीफ नही..!!!

कभी जरूरत पड़े तो याद कर लेना,
तेरा ये भाई अकेला ही आएगा..!!!

ज्यादा घमंड ठीक नही होता डार्लिंग,
दरवाजे उनके भी टूट जाते है, जो ताला बनाते है..!!!

2 Line Attitude Friendship Shayari Hindi

हमारे बारे में इतना मत सोचिए,
हमने खामोश रहकर भी बहुत कांड किए है..!!!

attitude friendship Shayari

खाली घर को लोग भूतिया समझते है,
ज्यादा शरीफ बनो तो लोग चूतिया समझते है..!!!

हम थोड़े जज्बाती है जनाब,
सर पर चढ़ने वालो को बरदाश नही करते..!!!

जितना तेरा टोटल दिमाग है ना बेटे,
उतना तो मेरा खराब रहता है..!!!

मेरे खानदान में अभी तक बदला लेने की सोच नही थी,
लेकिन ये परमपरा में अब शुरू कर रहा हु..!!!

ज़िद की बात मत कीजिए जनाब,
ज़िद में आकर उसे भी ठुकरा दिया, जो मेरे लिए सबसे ज्यादा अज़ीज़ था..!!!

कोई धमकी देकर बच जाए,
जनाब, उतने शरीफ तो हम भी नही..!!!

गांव के बालक है मेरी जान,
बोल दिया मरेंगे तो मारेंगे…!!!

खेल शुरू करके गलती करदी तुमने,
इसका अंजाम बहुत भरी पड़ेगा तुम्हे..!!!!

हमारा जन्म ही ऐसे घर में हुआ है,
जहां मरने की अनुमति है पर डरने की नहीं..!!!

घमंड किस बात है है मैडम,
तेरे जैसी को तो हम महफिल में नाचते है..!!!

इन्हें भी पढ़े

Friendship Attitude Shayari Video in Hindi

FAQ

Attitude Friendship Shayari क्या है

इस शायरी में एक दोस्त अपने दोस्त का सहारा लेकर उसकी दोस्ती पर गर्व महसूस करता है, और वह उसका ऐसा दोस्त होता है जो हर समय उसका साथ देने के लिए तैयार है.

सबसे अच्छी Attitude Friendship Shayari कौनसी है

दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है साहब,
मुलाकातें कम होने से दोस्ती कम नहीं होती..!!!

Presented By –HindiShayari

What is Friendship दोस्ती क्या है

यह वो एहसास है जिसे बचपन से मेहसूस किया जाता है, जब हम स्कूल में अकेले होते है तो कोई हमारे पास आता है और हमारा साथ एक सच्चे साथी की तरह देने लगता है, बस यही दोस्ती है और बचपन की दोस्ती कभी भुलाई नहीं जा सकती क्योंकि दोस्ती की शुरुवात बचपन से होती है.

Leave a comment