भरोशा और वफा रिश्ते की बेहद गहरी नीव है यदि कोई इन्हे तोड़ दे तो Bewafa Shayari के जरिए खुद को बहलाया जा सकता है, या फिर आप ये बेवफ़ा शहरी भेजकर उन्हे यह एहसास दिला सकते है की उन्होंने जिसके साथ दगा की वो उनके लिए आज भी वैसे ही है जैसे पहले थे, अक्सर प्यार में सबसे ज्यादा Bewafai होती है और यही प्यार किसी तीसरे के आने पर काफी ज्यादा दुःख भी देता है (तीसरे से हमारा मगलब आपके प्यार का भी प्यार) इस दुख को कम करने के लिए आप हमारी बेवफा शायरी पढ़ सकते है.
हमने सबसे अच्छी और कारगर Bewafa Shayari in Hindi लिखी है इनमे छुपे एहसास आपके प्यार को वापस आपके पास लाने का दावा तो नही करते लेकिन उन्हें ये एहसास जरूर दिला देंगे की उनके बदल जाने से आप कितने मायूस हो जाते है आगे चलकर आप जब ये हमारी शायरी पढ़ेंगे तो यह पक्की बात है आपको आपके प्यार की झलक इनमे जरूर दिखाई देगी.
Bewafa Shayari Collection in Hindi
तुम्हारी कुछ तस्वीरों को ऐसे संभाल के रक्खी है,
जैसे वो मेरी जिंदगी भर की कमाई हो..!!!
किसे खबर थी वो ऐसे भी खफा हो जायेगा,
ज्यादा चाहेंगे उसे तो बेवफा हो जायेगा..!!!
जबसे वो मेरा हमदर्द रूठा है,
भरोसा भी खो बैठा हूं, दिल भी टूटा है…!!
क्या कीजिए अब किस्सा बहुत पुराना हो गया,
उस बेवफा को देखे एक ज़माना हो गया…!!!
आग लगे मेरे ऐसे खयालों में,
जो उस बेवाफा की यादों से होकर गुजरे थे…!!!
वो भी बदल गई जो कहती थी,
मैं सबके जैसी नही हू..!!!
दिवारे सुन लेती है चीखे मेरी,
बस कुछ अपने बहरे बने बैठे हैं..!!!
खुलकर रोने की भी आजादी ना मिली,
खुश रहने का इतना दबाव था हम्पर..!!!
चाहत देख कर लगता था कभी बिचड़ेगा नही,
नज़र ऐसी लगती के नजर भरके भी नही देखता..!!!
चिंता मत कर बहुत दूर चला जाऊंगा तुझसे,
वैसे भी तू परेशान बहुत है मुझसे..!!!
दो आंखो में दो ही आसू,
एक तेरी वजह से, एक तेरी खातिर..!!!
मेरे पास तो सिर्फ तेरी फोटो है,
खुशनसीब तो वो है जिसके पास तू है..!!!
तुम खफा होकर देख लो,
लोग तुरंत बेवफा हो जायेंगे..!!!
दफन थी उसमे पहले से ही किसी की मोहब्बत,
हां मुझे इश्क हुआ था किसी कब्र से..!!!
मत करना इश्क, बहुत झमेले है,
हस्ते साथ ही है और रोते अकेले है..!!!
होठों पर हसी, आंखो में नमी है,
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है..!!!
बिछड़ने की जल्दी थी उसे,
और सारे इल्जाम हमपर लगा दिए..!!!
इस पार हु या उस पार हु,
संभला हुआ हु या तार तार हू,
कुछ भी कहा नहीं जा सकता,
किसी काम का हु या बेकार हु..!!!
वो हर बार खतम होती रही,
मैं फिर भी पिता रहा,
वो हर कश में सांसे कम करती रही मैं फिर भी जीता रहा..!!!
Dard Bhari Alone Bewafa Shayari
बदलते इंसानों की बात हमसे ना पूछो,
हमने अपने हमदर्द को, हमारा दर्द बनते देखा है..!!!
आसान नहीं है मुझे पढ़ लेना,
लफ्जों की नही जज्बातों की किताब हू मैं..!!!
कैसे जिएंगे ऐसे ही कबतक,
तुम बदल गए, हमे भी बदल दो..!!!
यूं तो जख्मों का आदि हूं मैं,
पर तूने जो वार किया कबीले तारीफ था..!!!
मैं अपनी कहानी में तुम्हे,
अपनी जिंदगी की आखिरी खुशी लिखूंगा..!!!
पहले हम लोगो से मिलते नही थे,
फिर हम लोगो में मिलकर रह गए..!!!
किसी में इतना उलझ गया हु मै,
के अब खुद को ढूंढ पाना मुस्किल है..!!!
बदलते तो सिर्फ प्रेमी है,
प्रेम तो हमेशा प्रेम रहता है..!!!
हमदर्दियां ज़हर हैं मेरे लिए,
मुझे उजाड़ा है इन्ही हमदर्दियों ने..!!!
कुछ बाते और कुछ यादें,
अक्सर नींद उड़ा देती है..!!!
इश्क भी एक अजीब बीमारी है,
ज़िन्दगी हमारी है, पर तलब तुम्हारी है..!!!
कैसी से रूठो तो सोच समझ कर रूठना,
आजकल मनाने का नही, छोड़ देने का रिवाज है..!!!
वफा करने वाला बरबाद हो गया,
ओ बेवफाई करने वाले तू आबाद रहे..!!!
तेरे बारे में पूछूं भी तो किस्से पूछूं,
कोई था ही नहीं शहर में तेरे सिवा मेरा..!!!!
एक रोज रो पड़ी वो गुस्सा करते करते,
फिर कभी मैने झगड़ा नहीं किया उससे..!!!
कुछ वक्त खामोश रहकर भी देख लिया हमने,
लोग हाल नही पूछते, सीधा भुला देते है..!!!
2 Line Bewafa Shayari in Hindi
तेरे आने की क्या उम्मीद मगर,
कैसे केहदू की इंतजार नही…!!!
रात क्या होती है हमसे पूछिए,
आप तो सोए सवेरा हो गया..!!!
शौक से तोड़ो दिल मेरा, मुझे क्या तुम हैरान करोगे,
तुम ही इस दिल में रहते हो, अपना ही घर वीरान करोगे..!!!
जाने कैसे हर बार हम ही गलत हो जाते है,
कुछ कहे तब भी, चुप रहे तब भी..!!!
अंदाज मुझे भी आते है नजर अंदाज करने के,
मगर तू भी तकलीफ से गुजरे मुझे मंजूर नहीं..!!!
और मैं उस परिवार से हु,
जहां पैसे से ज्यादा रिश्तो को बचाना सिखाया जाता है..!!!
इन्हें भी पढ़े
- One Sided Love Shayari
- Sad Shayari
- Alone Sad Shayari
- Broken Heart Shayari
- Heart Touching Shayari
- Love Shayari
- Galti ka Ehsaas Shayari images
Watch Bewafa Shayari Video in Hindi
FAQ
सबसे अच्छी Bewafa Shayari कौनसी है?
हमे वफा की आस उनसे रही,
जो बेवफाई करने वाले थे..!!!
Presented By – HindiShayari
बेवफा किसे कहा जाता है?
वफा का अर्थ होता है साथ देना या फिर आप इसे ऐसे समझ सकते है हम किसी पर भरोसा करते है और वो हमारे विश्वास को तोड़ दें तो ये एक बेवफाई हुई, भरोसा, विस्वास, और प्रेम में धोका देने वाले को बेवफा कहते है..!!!
क्या बेवफा होना मजबूरी है?
यह एक बेहद कठिन स्तिथि है अक्सर जब हम किसी से प्रेम करते है और वह अचानक हमे छोड़ के जाने की बात करने लगे या फिर हमारा कोई प्रिय मित्र हमसे दूर होने के बहाने ढूंढते लगे तो यह साफ जाहिर होता है की वो हमारा आगे साथ नही देना चाहता, अब यह स्तिथि उनके लिए मजबूरी हो सकती है लेकिन हमारे लिए तो बेवफाई है..!!!