Best 50+ Good Morning Love Shayari in Hindi

हमारी इस पोस्ट में आपको Good morning Love Shayari पढ़ने को मिलेंगी, जिन्हे हमने खास कॉलेशन में शामिल किया है Morning Love Shayari अक्सर एक प्रेमी अपने दूसरे प्रेमी को दिन की शुरुवात होते ही ही अपने प्यार का एहसास दिलाता है, और अपने प्रेम के जरिए उन्हें यह भी महसूस कराता है की आप उनके लिए कितने महत्वपूर्ण है.

यहां हमने 50 से भी अधिक Good morning Love Shayari in Hindi साझा की है जिन्हे पढ़ने के बाद आप अपने प्रेमी को अच्छा दिन गुजारने की दुवाओ के साथ साथ बहुत सारा प्यार भी भेज सकते है, तो चलिए इनमे से सबसे अच्छी Best good morning Love Shayari चुनते है.

Good Morning Love Shayari in Hindi मॉर्निंग लव शायरी

मोहब्बत पक्की हो तो,
लड़ाई भी ज्यादा होती है..!!!

जिन्दगी में एक ही चाहत है की,
आप मेरी जगह किसी को ना दें..!!!

खुदा की कसम मैने तुमसे वो मोहब्बत की है,
जिस मोहब्बत के लिए पूरी दुनियां तरशती है..!!!

तुम्हारी दुनियां में मेरे जैसे बहुत होंगे,
मगर मेरी दुनियां में तुम जैसा कोई नही..!!!

गुरुर नहीं, यकीन है खुद पर,
जिसका भी साथ देंगे जान लूटा देंगे..!!!

शिकायतें तो बहुत है तुमसे,
लेकिन छोड़ो प्यार से ज्यादा नही..!!!

नजर ना लगे तेरी मुस्कान को,
दुनियां की सारी खुशियां मिले मेरी जान को..!!!

हो तो जाए हम फिर से तुम्हारे मगर,
हम वो नही रहे जो पहले थे..!!!

Miss You Good Morning Love Shayari

दो चार बदनामियां जरूर है माथे पर,
यार हम पूरे के पूरे खराब थोड़ी हो सकते है..!!!

अकेले रहना और तुझे याद करना,
मुझे अच्छा लगता है तेरे लिए फरियाद करना..!!!

सह लू तो कयामत,
कह दू तो बगावत..!!!

ना जाने कौनसी दौलत है तुम्हारे लहजे में,
जब जब बात करते हो दिल खरीद लेते हो..!!!

आप हमे समझ सको,
आप में अभी इतनी समझ नही…!!!

कुछ भी ना मिले मुझे उस शक्श से तो भी चलेगा,
बस मेरा होना उसमे झलकना चाहिए..!!!

किसी की कहानी में तुम किरदार हो,
और किसी की पूरी कहानी..!!!

खूबसूरती ना सूरत में है ना लिबास में,
निगाहे जिसे चाहे उसे हसीन कर दें..!!!

मनपसंद सख्श,
हर मर्ज का इलाज होता है..!!!G

Good Morning Love Shayari with images

हर रोज थोड़ा थोड़ा करीब आने लगे है,
हम तुम्हे आज कल से ज्यादा चाहने लगे है..!!!

मुझे इश्क करना है इस बार, एक सच्चा सा परिंदा चाहिए,
मैं कैद भी ना करू उसको, और वो फरार भी नही होना चाहिए..!!!

गुस्से में छोड़ जाए वो वापस आ सकता है,
मुस्कुराकर छोड़ जाने वाला कभी वापस नहीं आता..!!!

प्यार जताया नही,
निभाया जाता है, चाहते वो दूर हो या पास..!!!

नही लुटाया फिर दिल किसी सूरत पे हमने,
सिर्फ एक शख्स को चाहा और हद कर दी..!!!

हजार बाते दिल में दफन करके,
अब खामोश रहना पसंद है..!!!

खुशियां बाटने को तेरे पास हजारों दोस्त होंगे,
गम बाटने हो तो मुझे याद कर लेना..!!!

 good morning love shayari images

आंख का पानी और दिल की कहानी,
हर कोई नही समझ सकता..!!!

खुद को खुश रखने के तरीके खोजो,
तकलीफ तो आपको खोज ही रही है..!!!

Romantic Good Morning Love Shayari

सब कुछ जिंदगी में नही मिलता,
कुछ चीजे मुस्कुराकर छोड़ देनी चाहिए..!!!

पलटने वाले तुझे पहले ही बताया था,
किसी भी शक्श को हम एक बार चाह ते है..!!!

शीशे की अदालत में, पत्थर की गवाही है,
कातिल ही लुटेरा है, कातिल ही सिपाही है..!!!

लोगो ने मुझे बताया कि वक्त बदल जाता है,
फिर वक्त ने मुझे बताया कि लोग भी बदल जाते है..!!!

इन्हें भी पढ़े

Good Morning Love Shayari in Hindi Video

FAQ

Good morning love shayari क्या है.

यह वो poetry है जिसे कम शब्दों के जरिए ज्यादा गहरी बाते शामिल करके अपने Lover ko सवेरे की नमस्ते/wish में अपने प्यार को शामिल किया जाता है.

सबसे अच्छी Morning Love Shayari कौनसी है.

दिल के जरिए दिल की बात हो जाए,
आर दिन निकलते ही आपसे मुलाकात हो जाए..!!!

Presented by –HindiShayari

क्या सवेरे के समय ज्यादा प्यार आता है.

हां ऐसा स्वाभाविक है, अगर आप रात के समय अपने प्यार के बारे में सोचते है, तो आप सवेरे के समय उन्हें याद जरूर करेंगे और यदि आप उन्हें ये संदेश भेज कर विश कर देते है तो आप उन्हें अपने प्यार का एहसास दिलाते है.

Leave a comment