अगर आप भी अपनी प्रेमिका से सच्चा प्यार करते है तो हमारे पास आपके लिए सबसे अच्छी Romantic Shayari For Girlfriend हैं, आप ये शायरी अपनी प्रेमिका को भेज कर उनके काफी ज्यादा करीब होने के एहसास में शामिल हो जायेंगे.
यहां 50 से भी अधिक Romantic girlfriend Shayari Hindi मौजूद है, जिनके अंदर खूब सारा रोमांस भरा है, और खास बात तो ये है की इन्हे सोशल मीडिया पर भी साझा किया जा सकता है, तो चलिए इन्हे पढ़ते है और अपने प्यार के करीब रहते है.
Romantic Shayari for Girlfriend Collection
सोने चांदी का क्या करना,
जब हीरे जैसा महबूब साथ है..!!!
तुम्हारा साथ सवारता है मुझे,
तुमसे दूरी मुझे बिखेर कर रख देती है..!!!
एक जैसी दिखती थी माचिस की तिल्लियां,
कुछ ने दिए जलाएं, कुछ ने घर..!!!
अजीब किस्सा है जिंदगी का, अजनबी हाल पूछ रहे है,
और अपनी की कोई खबर नहीं.!!!
तू रूठा रूठा सा लगता है, मुझे तरकीब बता मनाने की,
हम जिन्दगी गिरवी रख देंगे, तू कीमत बता मुस्कुराने की..!!!
याद आने की वजह बहुत अजीब सी है, तुम्हारी,
तुम गैर थे जिसे मैंने एक पल में अपना माना..!!!
जान जाओगे तुम इंतजार किसे कहते है,
जब चले जायेंगे कोसो दूर, मान जाओगे तुम प्यार किसे कहते है..!!!
मैने तो कहा था कोई और नही है मेरे दिल में,
देख लिया तोड़ के कोई मिला क्या..!!!
कितना प्यार करते है तुमसे, यह कहना नही आता,
बस इतना जानते है बिना तुम्हारे रहना नही आता..!!!
मैं ठहरा खामोश तरबियत वाला लड़का,
मैं सिर्फ अपने पसंदीदा शख्स से बोलता हु..!!!
याद नही की वो रूठा था कि मैं रूठा था,
मगर साथ हमारा जरा सी बात पर छूटा था..!!!
कोन कहता है के हम झूट नही बोलते,
तुम बार बार खैरियत पूछकर तो देखो..!!!
जख्म देने की आदत नही हमे, हम तो आज भी वही एहसास रखते है,
बदले बदले तो आप है जनाब, जो हमारे अलावा सभी को याद रखते है..!!!
फुर्सत निकाल कर आओगे कभी हमारी महफिल में,
लोटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में..!!!
कोन कहता है मोहब्बत आंखो में होती है,
दिल तो वो भी ले जाते है जो नजरे झुका के चलते है..!!!
Romantic Girlfriend Shayari in Hindi गर्लफ्रेंड के लिए शायरी
इस इश्क का मुझे ता उम्र मलाल रहेगा,
क्यों हुआ था तुमसे यही सवाल रहेगा..!!!
कहने को तो बहुत कुछ बाकी है मगर,
तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है..!!!
किसी को बांध सकू ये हक नही है मेरा,
बस खुद को आजाद कर लू ये फैसला ले लिया है..!!!
कमजोरिया ना खोज मुझमें, मेरे दोस्त,
एक तू भी शामिल है मेरी कमजोरियों में..!!!
होने थे जितने खेल, मुकद्दर के हो गए,
हम टूटी नाव लेके, समंदर के हो गए..!!!
लोटने का ख्याल भी आए तो वापस चली आना,
हम आज भी तुम्हारा बेशबरी से इंतजार करते है..!!!
हमने मोहब्ब्त का भरम, सबसे जुदा रक्खा है,
जिक्र हर बात में तेरा है बस, नाम छुपा रक्खा है..!!!
इतनी सी बात थी तो समंदर को खल गई,
कागज की नाव पानी में कैसे चल गई..!!!
तेरी यादें तेरी बाते, बस तेरे ही फसाने है,
हां हम कबूल करते है, हम तेरे ही दीवाने है..!!!
देखते तो हम भी रह गए तुझे,
बस शर्त ये है तुम पलट कर ना देखना..!!!
चाय खत्म होने तक तुम रुकने का वादा करो,
हम आखिरी घुट भी आखिरी सांस तक पीते..!!!
हवा गुज़र गई पत्ते हिले भी नही,
वो शहर में आकर, हमसे मिले भी नही..!!!
बहुत अंधेरा है ए इश्क तेरी गलियों में,
हमने अपना दिल भी जलाया, फिर भी रोशनी ना हुई..!!!
प्यार छोड़ो, तुम दोस्त ही बने रहना,
सुना है प्यार मुकर जाता है, यार नही..!!!
Romantic Shayari for Girlfriend for True love
दिल आज भी तेरे लिए परेशां रहता है,
देख कर इश्क़ मेरा इश्क़ भी हैरान रहता है…!!!
निगाहों में अभी तक कोई चेहरा ही नही आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था, तेरे लोट आने का..!!!
सुना है दर्द अक्सर बेदर्द लोग ही दिया करते है,
मगर हमारी जिंदगी तो एक मासूम चेहरे ने उजड़ दी..!!!
खामोश रहा हमारी नेकी पर ज़माना,
ऐबो की बात आई तो गूंगे भी बोलने लगे.!!!
वो बिक चुके थे जब हम खरीदने के काबिल हुए,
ज़माना बीत गया यारो, हमे अमीर होते होते..!!!
सलीका तुमने पर्दे का बड़ा अनमोल रक्खा है,
यही निगाहे कातिल है, इन्हे ही खोल रक्खा है..!!!
सत्य बड़ा महंगा सौदा है मालिक,
सुना है जो खरीदता है फकीर हो जाता है.!!!
अपनी गलती मानने दूर हो है हम,
और उसे लगा घमंड में चल रहा हु..!!!
उसे पाने की एक दो कोसिस और कर नादाँ,
उसे खोने के लिए तो पूरी उम्र पड़ी है..!!!
ना जाने वो कौनसा साल था,
जब तुम थे, मैं, था, सब कुछ बेमिसाल था..!!!
किस पर भरोसा करे हम,
इस दुनियां में तो सभी धोखेबाज है, यार भी और प्यार भी..!!!
रात वक्त की पाबंद है, ढल जाएगी,
देखना ये है, चरागो का सफर कितना है..!!!
मैं उसकी जिंदगी से जाऊं ये उसकी दुआ थी,
और उसकी हर दुआ कबूल हो ये मेरी दुआ थी..!
इन्हें भी पढ़े
Romantic Shayari For Girlfriend Vide
FAQ
Romantic Shayari For Girlfriend क्या है
यह ऐसी हिंदी poetry है जिसके जरिए एक ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के प्रति प्रेम की भावनाओ को मेहसूस करता है, इसके जरिए वह यह साबित करता है की उसे अपनी प्रेमिका से बेहद प्यार है
सबसे अच्छी Romantic Shayari For Girlfriend कौनसी है
तुम्हारा साथ सवारत है मुझे,
तुमसे दूरी मुझे बिखेर कर रख देती है
Presented by –HindiShayari
Romantic Shayari For Girlfriend कितनी भासा में हो सकती है?
आप इसे English, Hindi, Urdu, Tamil, Punjabi, Gujrati, एवं अन्य कई भाषाओं में पढ़ सकते है लेकिन इसे पढ़ने वालो की संख्या हिंदी भाषा में सर्वाधिक है, इसलिए हमने इसे हिंदी मातृभाषा में प्रस्तुत किया है