60+ Sad Shayari For Girls in Hindi|गर्ल्स सैड शायरी

हमारे पास यहां 60 से भी अधिक sad shayari for girls मौजूद है, जिन्हे हमने खास लड़कियों के लिए लिखा है, जिस प्रकार Instagram, Facebook, Twitter, पर शायरी पोस्ट की जा रही है उससे यह साबित होता है Girl Sad Shayari काफी ज्यादा मशहूर है, और हमने आपके लिए सबसे खास शायरी लिखी है.

आशा करते है यहां प्रस्तर Sad Shayari For Girls आपको काफी ज्यादा पसंद आएंगी क्योंकि हमने इन्हे कड़ी मेहनत के बाद आपके लिए एक कलेक्शन में शामिल करके प्रस्तुत किया है. आप इन्हे social media व अन्य जगहों जैसे Whatsapp Status पर लगा सकते है

Sad Shayari For Girls in Hindi हिंदी में

वो लड़का था जो सब कुछ भूल गया खफा होने के बाद,
वो लड़की थी जो तड़पती रही उसे खोने के बाद..!!

हमारी गली तो बस एक बहाना था,
असल में उसे दिल कहीं और लगाना था..!!!

सिर्फ सांसों का रुक जाना ही मौत नहीं,
अपनी पसंद को खो देना भी मौत है..!!!

यह दुनिया है जब यहां टाइम पास करने वालों को प्यार मिलता है,
और प्यार करने वालों को धोखा..!!!

मोहब्बत की अलग बचकानी की जिद होती है,
मानने के लिए वही चाहिए जो रुला कर गया है..!!!

तलब ऐसी के जी जहां में बसा लूं तुम्हें,
नसीब ऐसा की दीदार भी मयस्सर नहीं तेरा..!!!

किसी ने वादा किया था वो पांच दिन में लोट आएगा,
और जब हमने “जिंदगी” की किताब खोलकर देखा तो कमबख्त जिंदगी ही चार दिन की थी..!!

कुछ कर गुजरने की चाहत में कहा कहा से गुजरी,
अकेली ही नजर आई में जहां जहां से गुजरी..!!

हुस्न खुदा ने दिया आशिक हम हो गए,
तुम नसीब में किसी और के निकले तबाह हम हो गए..!!

थोड़ी मोहब्बत तो जरूर होगी उसे मुझसे,
यूं दिल तोड़ने के लिए इतना वक्त कौन बर्बाद करता..!!!

वह हैरान है मेरे सब्र पर उनसे कह दो,
जो आंसू जमीन पर नहीं करते वह दिल चीर जाते हैं..!!!

कोन कहता है वक्त बहुत तेज है,
कभी किसी का इंतजार करके देखो..!!!

तेरा फैसला था जो आज इतनी दूर हैं हम दोनों,
वरना तुमसे ज्यादा करीब मेरे कोई नहीं था..!!!

पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है…!

तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार,
दर्द हो तो समझ लेना मोहब्बत अभी बाकी है..!!!

उसका भी वादा अजीब था जिंदगी भर साथ निभाएंगे,
मैं भी यह नहीं पूछा कि मोहब्बत के साथ या यादों के साथ..!!!

इश्क भी चाहते हो और सुकून भी चाहते हो,
गजब करते हो यार तुम भी, अमावस की रात में चांद भी चाहते हो..!!!

Sad Shayari For Girl गर्ल सैड शायरी

कर सितम कितने भी मगर इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी,
अधूरी ख्वाहिश तो बहुत सी है मगर आखिरी ख्वाहिश तेरे नाम की होगी..!!!

ना मिला है कोई तुझसा आज तक मुझको,
फिर ये सितम अलग है के मिला तू भी नही..!!!

सोचकर बाजार गए अपने कुछ आसू बेचने,
हर खरीदार बोला अपनो के दिए तोहफे को बेचा नही करते..!!!

इस तरह मिला वो मुझे सालो के बाद,
जैसे हकीकत मिली हो ख्यालों के बाद,

मैं पूछती रही उससे ख्यालात अपने,
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद..!!!

उसे पाया भी नहीं था ठीक से के,
भुलाने के दिन आ गए..!!!

बहुत खास थे कभी नजरो में किसी की हम भी,
मगर नजरो के तकाजे बदलने में देर कहां लगती है..!!!

ए-मौत जरा पहले आना गरीब के घर,
कफन का खर्च दवाओ में ना निकल जाए..!!!

चुनिंदा है वो लोग जो मुझे जानते है,
कितने समझ पाएं ये आज भी एक राज है..!!!

sad shayari for girls

कोई सबूत ए निशा नही होगा मोहब्बत का,
उसका नाम सुनते ही धड़कने बढ़ जाएं तो सामंझो मोहब्बत है…!!!

तू मुझे गुनहगार साबित करने की जहमत ना उठा,
बस इतना बता दे मुझे क्या-क्या कबूल करना है..!!!

मैं दिन तो संभाल लेता हु,
बस रातें तबाह कर जाति है..!!!

मसरूफ रहने का अंदाज तुम्हें ताना ना कर दे,
रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज होते हैं..!!!

Sad Shayari For girls with Dp

हमे भी सीखा दो यूं भूल जाने का हुनर अब,
हमसे रातों को उठ उठकर रोया नहीं जाता..!!!

थोड़ा सुकून भी ढूंढिए जनाब,
जरूरतें तो कभी पूरी नहीं होगी..!!!

सलीके की बात ना करे हमसे,
शायर हैं बेज्जती भी तमीज से करेगे..!!!

बहुत मन कर रहा है उसे छूने का,
ऐ खुदा पल भर के लिए मुझको हवा बना दे..!!!

एक अजीब सा मंजर नजर आता है,हर एक आंसु समंदर नजर आता है,
कहां रखो मैं शीशे का दिल अपना हर एक हाथ में पत्थर नजर आता है..!!!

ज़िंदगी में बहुत दुख देखा है लेकिन,
कभी उस रब की मोहब्बत में कमी नही देखी..!!!

मैं नजर ना आऊं तुम बेचैन हो जाओ,
इश्क में ऐसा मुकाम चाहिए..!!!

रहने दे उधार एक मुलाकात यूं ही,
सुना है उधार वालों को लोग भुलाया नहीं करते..!!!!

न जाने कितने आंसू बहाते हैं हम तेरे इंतजार में,
हर रोज इतने आंसू पीकर ये इश्क प्यासा क्यों है खुदा.!!!

जज्बातों के खेल में मोहब्बत के सबूत ना मांग,
हमने वह आंसू भी बहाए हैं जो तेरी आंखों में न थे..!!!

न जाने कौन सी शिकायतो का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ था उतने गुनहगार हो गए..!!!!

वो हमें किसी की खातिर भूल गया तो क्या हुआ,
हम भी तो भूल गए थे सारा जमाना उसकी खातिर…!

ताकत अपने लफ़्ज़ों में डालो आवाज में नहीं,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं..!!!

जाने वह कैसे मुकद्दर की किताब लिख देता है,
सांस गिनती की ओर खुवाइशे बे हिसाब लिख देता है..!!!

कोई इंतजार ही करता रह जाता है पूरे दिन,
और कोई इग्नोर ही करता रह जाता है पूरे दिन..!!!

तू क्या है कैसा है यह बात फजुल है,
तू जैसा है जो है मुझे कबूल है.!!!

Emotional Sad Shayari For Girls

जिंदगी में बार-बार सहारा नहीं मिलता,
बार-बार कोई प्यार से प्यार नहीं मिलता,
जो पास है उसे संभाल कर रखना,
खोकर वह कभी दोबारा नहीं मिलता..!!!

तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने,
हमे इश्क का शोक है आवारगी का नहीं..!!!

बढ़ती गई उनकी दिन-ब-दिन मनमर्जियां,
फिर यूँ हुआ की हम उनके लिए अजनबी हो गए..!!!

रिश्ता इस कदर गहरा होना चाहिए,
मैं ही क्यों डरूं उसे खोलने से कुछ डर उसे भी तो होना चाहिए..!!!

मत कर तो हिसाब मेरी मोहब्बत का,
वरना ब्याज में तेरी उम्र गुजर जाएगी..!!!

ठुकराया हमने भी था बहोतो को तेरी खातिर,
ये जुदाई शायद उनकी बददुआओं का असर है..!!!

इजाजत हो तो हम भी एक वहम पाल लें,
तुम भी याद करते हो हमें यह मान लें..!!!

इन्हें भी पढ़े

Sad Shayari For Girls Video in Hindi

FAQ

Sad Shayari For Girls क्या है

उदास भावनाओ से लिप्त sad shayari for girls अकेलेपन को दूर करने का और अपनी भावनाओं को गहराई से समझने का एक अनोखा जरिया है.

सबसे अच्छी Sad Shayari For Girls कौनसी है

सबसे अच्छी गर्ल सेड शायरी नीचे है,

तुझे पाकर भी परेशान हु मै,
तू वो बारिश है को फसल खराब कर देती है…!

लड़कियों की उदासी का कारण क्या होता है

यह निर्भर करता है, कोई एक मुख्य कारण तो नही बताया जा सकता लेकिन यह देखा गया की लड़कियां लडको के मुताबिक जल्दी भावुक हो जाती है, प्रेमी से बिछड़ना, कमियाबी न मिलना, और किसी अपने से दूर होने में से कोई एक मुख्य हो सकता है..!!!

Leave a comment